Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • पुलिस अनुसंधान के क्रम में खूलेआम आरोपी से मिलकर किया जा रहा है गोरखधंधा का खेल
बिहार समस्तीपुर

पुलिस अनुसंधान के क्रम में खूलेआम आरोपी से मिलकर किया जा रहा है गोरखधंधा का खेल

समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र में चल रहा है अवैध धंधा का खेल शराब माफियाओं के साथ मिलकर खेला जा रहा है खेल। लग रहा है कि थाने में कोई थानेदार ही नहीं है जिसके कारण वारंटी अपराधी भी खुलेआम नंगा नाच कर रहे हैं। बताया जाता है की पूसा थाना में पदस्थापित जमादार की कार्यशैली पर स्थानीय नागरिकों ने प्रश्नचिन्ह लगाया है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुसा थाना में कार्यरत विजय शंकर उपाध्याय जो अपने आप को थानेदार से भी कम नहीं समझते हैं। इसके कारण पटना उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही है।

इस संदर्भ में बताया जा रहा है कि थाना कांड संख्या 8/19 के अभियुक्त माला कुमारी एवं संतोषी देवी निवासी ग्राम हरपुर महमदा वार्ड न०: 09 पर पूसा थाना के अंतर्गत हरपुर महमदा ग्राम कचहरी में घुसकर सरकारी कार्य में बाधा तथा संचिका एंव रिकॉर्ड फाड़ने इत्यादि का आरोप है। सूत्रों ने बताया है की उक्त आरोपी के साथ गलत लेन देन विजय शंकर उपाध्याय के साथ बताया जा रहा है। जिसके कारण आरोपी खुलेआम घूम रही हैं। सूत्रों के अनुसार पटना उच्च न्यायालय विविधि वाद संख्या 20552/2019 में वारंटी अभियुक्त का जमानत याचिका खारिज करते हुए उच्च न्यायालय ने पूसा थाना को आदेश दिया था कि अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी समस्तीपुर के न्यायालय प्रकोष्ठ में डेढ़ माह के अंदर न्यायालय अंतर्गत आत्मसमर्पण करना है।

लेकिन समयावधि पुरे होने के बावजूद भी आजतक न्यायालय में समर्पण नहीं किया जाना, पुलिस अधिकारियों द्वारा हिरासत में लेकर न्यायालय में समर्पित नहीं किया जाना अनुसंधान कर्ता पुसा थाने के श्री उपाध्याय के कार्यशैली एंव उनके रवैए के कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। उक्त केस के अनुसंधानकर्ता दर्ज मुकदमा भी उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना एवं वारंटी को गिरफ्तार करना मुनासिब नहीं समझा जा रहा है। इससे इनके कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

मधेपुरा के प्राइवेट स्कूल के शिक्षक रविवार को वर्चुअल मीटिंग और गोलबंद होगा शिक्षक

Mukesh

विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से 45 वर्षीय देवनाथ महतो की मौत

Mukesh

देशी कट्टा के साथ तीन को पस्तपार पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल

Mukesh

Leave a Comment

Shares