Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • निजी विद्यालय के शिक्षको ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला
नालंदा बिहार

निजी विद्यालय के शिक्षको ने मतदाता जागरूकता रैली निकाला

सारा काम छोड़ दो उन्नीस मई को वोट दो, अपना फ़र्ज़ निभाएँगे वोट सबका दिलवाएँगें। जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए निजी विद्यालय संघ के बैनर तले शुक्रवार को भारी संख्या में शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र छात्राओं ने शहर की सड़कों पर विशाल रैली निकाली। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को चुनाव आयोग के ज़िला स्वीप आइकौन आशुतोष कुमार मानव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल लोग हाथों में कई नारों व स्लोगन से सुसज्जित तख़्तियाँ लेकर आम वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे।

इस मौक़े पर स्वीप आइकोन श्री मानव ने कहा कि उन्नीस मई को हर काम छोड़कर लोग सबसे पहले मतदान करें, ऐसा माहौल बनाना है। लोकतन्त्र में एक एक वोट की अहमियत होती है, एक वोट से सरकार बनती है और एक ही वोट से सरकार गिर भी जाती है. रैली में शामिल बच्चों ने भी अपने अपने माता पिता व रिश्तेदारों को वोटिंग के लिए उत्साहित करने का संकल्प लिया। रैली प्रखंड कार्यालय, पटेलनगर होते हुए सिनेमा मोड़, वरूणतल, काली स्थान, ख़ाकीबाबा चौक एवं रामबाबू हाई स्कूल पहुँची जहाँ लोगों ने लोकतंत्र को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया. रैली में पीएसए के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, बीपीएम हिलसा मनोज कुमार, सत्येंद्र प्रसाद सिंहा, प्रो. उपेन्द्र सिंह, महेश प्रसाद सिंह, बृजेंद्र शर्मा. विनय कुमार पप्पू, शंभू शरण सिंह, राज़किशोर प्रसाद, नवल किशोर, अविष्कार त्यागी,प्रो. सुनील कुमार सिंह समेत सैंकड़ों छात्र छात्राएँ शामिल हुए।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

पप्पू यादव ने पार्टी की नई कमिटी किया गठन , राघवेंद्र कुशवाहा बने प्रदेश अध्यक्ष, रानी चौबे बनी महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष

Mukesh

ठाकुरगंज में SSB के 41वी० बटालियन ने चलाया सफाई अभियान

Mukesh

नीतीश कुमार ने सासाराम में सभा को किया सम्बोधित

Binay Kumar

Leave a Comment

Shares