डुमरा थाना क्षेत्र के फोरलेन मुरादपुर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक का पीछा कर के प्रेस संचालक को सीने में गोली मारकर घायल कर दिया। घायल की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के चकवा निवासी राम बिजय सिह का40वर्षीय पुत्र शशि सिह के रुप में की गई है। सुचना पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष नवलेश कुमार अजाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए नंदीपत अस्पताल में भरती कराया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल शशि बरीयारपुर स्थित अपने शशि प्रेस से शहर जाने की बात कह निकला था.परन्तु फोरलेन मुरादपुर गांव के पास पीछा कर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथमदृष्टया आपसी रंजिश मे गोली मारने की बात सामने आ रही हैं. वहीं इलाज दौरान घायल की मौत हो गई।
बाइट :- पपु शर्मा टेम्पू चालक।
बाइट :- सर्किल इंस्पेक्टर जो बाइट देने से किया इनकार।