मुख्यमंत्री का नल जल योजना फ़ेल जिले मे पानी के लिए मचा हाहाकार पानी की मांग को लेकर आए दिन ग्रामीण ने किया सड़क जाम। मंगलवार को जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मन्जौर चौधरी टोला के ग्रामीणों ने वारिसलीगंज नवादा सड़क को जाम कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बी डी ओ से लेकर जिले के पदाधिकारियों के साथ साथ जन प्रतिनिधियो को इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन इसका समाधान किसी ने नहीं किया। तब हमलोग आज सड़क पर उतर कर अपनी मांग को रख रहें है।
ग्रामीणों में इस बात की आक्रोश है कि योजना के नाम पर पदाधिकारी लूट मचाये हुए हैं। साथ ही मुखिया के मिलीभगत से सारे पैसे निगल जाते है और धरातल पर काम नही होता है। और हम गरीबो की इसकी लाभ नही मिल रहा है।
बिनय कुमार की रिपोर्ट