मधेपुरा : एस०डब्लू०सी०सी० नाढ़ी नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नाढ़ी बनाम मैनीरही के बीच खेला गया ।
जिसमे नाढ़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन का लक्ष्य रखा जवाब में जिसमे मैनीरही ने बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गए ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद् सदस्य राजकुमार रजक, काला कुमारी (प्रधान महिला महासचिव राजद) अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य मिथिलेश कुमार, उमेश ऋषिदेव (जाप महादलित जिलाअध्यक्ष),बालेश्वर यादव इन् सभी अतिथि के द्वारा प्राइज वितरण किया गया । जिसमे विजेता कप नाढ़ी को राजकुमार रजक के द्वारा दिया गया साथ ही उपविजेता कप कला कुमारी के द्वारा मैनीरही को दिया गया । मैन ऑफ़ द मैच बिट्टू डिविलियर्स साथ ही मैन ऑफ़ द सीरीज अमृत को दिया गया । मौके पर प्रभात रंजन, मनीष ,सोनू,सौरभ,अमन,अनील,नीरज,अमर,राजू,अजित,राणा, गौतम ,रौशन,अमरदीप, मेंडिस सहित पूरे ग्रामवासी सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे ।
previous post