वैशाली और समस्तीपुर पुलिस ने दो जवान की हत्या सहित जिले के मुसरीघरारी में स्वर्ण व्यवसायी से सोना लूट, एलआईसी से 52 लाख लूट, रोसड़ा से 42 लाख लूट, और राजद नेता रघुवर राय हत्या सहित सभी घटना का उद्भेदन शनिवार को कर लिया गया है।
उक्त बातें एसपी हरप्रीत कौर ने बताया है। एसपी श्रीमती कौर ने बताया है की इन सभी घटना का अंजाम देने वाले राहुल झा, छोटू झा और कमलेश सिंह उर्फ कैलाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शेष और अपराधी पहले ही गिरफ्तार होके जेल में बंद हो चुके हैं। इन सभी अपराधियों के पास से 38 पैकेट आभूषण बरामद के साथ 4 हथियार 11 गोली भी इनके पास से जब्त किया गया है।
वहीं एसपी ने बतायी कि एलआईसी और रोसड़ा लूट के सभी रुपया अपराधियो ने आपस में बांट चुके है उस रुपये की वापसी के लिए उन सभी अपराधियो के संपत्ति से लेने की प्रक्रिया को अपनाया जायेगा।
अपराधियों को पकड़ने में समस्तीपुर डीएसपी प्रीतिश कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष और वैशाली पुलिस को सम्मानित किया जायेगा।
इस मौके पर डीएसपी प्रीतिश कुमार, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार और वैशाली पुलिस मौजूद थे।