लाइव सिटीज डेस्क : पिछले कुछ सालों से लगातार कामयाबी हासिल करने वाले SEEtalks मुंबई के तीसरे सालाना कार्यक्रम में बिहार के तीन लोगों के शामिल होने से दिलचस्पी बढ़ गई है. दरअसल, SEEtalks हर साल समाज के हर तबके से ऐसे लोगों की कहानियां चुनता है जिसके बारे में बहुत ज़्यादा सुना ना गया हो. इस SEEtalks के हीरो कोई बहुत मशहूर शख्सियत ना होकर आपके और हमारे बीच से आने वाला एक आम इंसान होता है. इस साल ऐसे ही आयोजन में बिहार से तीन खास चेहरे शामिल होंगे. ये हैं सुपर-30 के आनंद कुमार, सीतामढ़ी की चर्चित मुखिया रितु जायसवाल और युवा Social Entrepreneur रंजन मिस्त्री.