तीन शराबी शराब के नशे में गिरफतार ,भेजा गया जे
गोपालगंज भोरे से अजीत कुमार श्रीवास्तव
शराब बंदी कानून होने के बाद भी शराब पीने वाले शराबी अपने आचरण में सुधार नही ला रहे। उनको ये पता नही की शराब एक ऐसी जहर है जो इंशान को धीरे धीरे अंदर से खोखला बना देता है। और इंशान को उम्र रहते हुए भी मौत के कगार तक लाती है। ऐसे ही घटना भोरे थाना क्षेत्र के लालाछापर पोखरा की है। जहाँ से तीन शराबीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि तीनों शराबी शराब के नशे में झूमते हुए अपने आप में गाली गलौज एवं झगड़ा करते हुए चले जा रहे थे।
किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस गस्ति करते हुए जैसे ही लालाछापर पोखरा के तिरमोहानि पहुची पुलिस को देखते ही शराबीयों का नशा छूमन्तर हो गया और वे भागने लगे।पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। और मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया पकड़े गए शराबीयों की पहचान नितेश कुमार बैठा ग्राम हरिहरपुर थाना भोरे, लालचन्द्र बैठा ग्राम बॉस घाटी थाना भटनी जिला देवरिया, विशाल कुमार बैठा ग्राम नोनिया छापर थाना भोरे के रूप में की गई।