Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • समर कैम्प में बतौर विशिष्ट अतिथि चर्चित योग़ाचार्य
नालंदा बिहार

समर कैम्प में बतौर विशिष्ट अतिथि चर्चित योग़ाचार्य

मानव अगर हर तरह के नशा का परित्याग कर ले और नियमित योग- प्राणायाम को जीवन का अभिन्न हिस्सा बना ले तो निश्चित रूप से कई गम्भीर बीमारियाँ स्वतः रफ़ूचक्कर हो जाएँगी। बच्चों को तो शुरू से ही इसकी आदत डालनी चाहिए। उक्त बातें स्थानीय एस. यू. महाविद्यालय में चल रहे निशुल्क मेगा समर कैम्प के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मानव समाज सेवा के संस्थापक आशुतोष कुमार मानव ने रविवार को कही. उन्होंने ख़ासकर बच्चों एवं अभिभावको से नियमित योग करने की अपील की।

समर कैम्प में बतौर विशिष्ट अतिथि चर्चित योग़ाचार्यसंजय कुमार ने कहा कि जो लोग योग करते हैं वो हमेशा निरोग रहते हैं। इससे शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है तथा किसीभी प्रकार का रोग, शोक, संताप, तनाव, अनिद्रा जैसी बीमारी पास तक नहीं फटकती। योगासन हमारे जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लाने में सबसे बड़ा सहायक है। बशर्ते इसे नियमित रूप से किया जाए। योग़ाचार्य श्री संजय ने बच्चों को ताड़ासन, भुजंगासन, गोमुख़ासन का विधिवत अभ्यास कराते हुए कहा कि अगर मानव को किसी भी प्रकार का रोग जैसे मोटापा, रक्तचाप, या पेट सम्बंधी कोई समस्या हो तो बिना कोई दवा लिए योगासन के माध्यम से ही राहत दिलाया जा सकता है।

समर कैम्प में शामिल बच्चों को योग के अलावा अन्य कई तरह के कलात्मक एवं सृजनात्मक बातें रोचक तरीक़े से बताई जा रही है. बीते पचीस मई से जारी उक्त कार्यक्रम में रविवार को मधुसूदन कुमार,नृत्य प्रशिक्षक राजेश कुमार पिंटू, रेशमा विश्वकर्मा, आशीष कुमार, सूरज , कवि सियाशरण प्रसाद, पेंटिंग प्रशिक्षक मृत्युंजय कुमार, सन्तोष कुमार पार्थ, तनिशा मौर्या, शिवानी कुमारी, नाटक प्रशिक्षक प्रमोद कुमार सुमन, रोहित शशि, ख़ुश्बू ,कंचन स्नेहलता ने अपना योगदान दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति को मिला बेस्ट वाइस चांसलर अवार्ड ,मधेपुरा के डेविड यादव ने दिया बधाई

Mukesh

मुजफ्फरपुर कांड : पेशी के दौरान जाप की प्रिया राज ने ब्रजेश ठाकुर के चेहरे पर पोती कालिख

anand

जाप छात्र जिला अध्यक्ष मधेपुरा ने कमिटी की विस्तारित

Mukesh

Leave a Comment

Shares