करगहर स्थानीय बाजार के शिवमंदिर के पीछे शनिवार को शतचंडी तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई । मृतक भोलू कुमार 10 वर्ष मुगलसराय निवासी मनु गोस्वामी का पुत्र था। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि राजगृही गोस्वामी के घर शादी समारोह में भोलू अपने मां-पिता के साथ आया था। वह कुछ बच्चों के साथ तालाब मे स्नान करने आज गया था। तालाब में गहरा पानी होने की वजह से वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई । मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने स्थानीय गोताखोर को बुलाकर शव को बाहर निकलवाया।
जिसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजनों का मन नहीं माना तो कुम्हार के चाक पर भी बच्चे को घुमाया पर बच्चे की पानी में डूबते ही मौत हो गई थी।घटना के काफी देर बाद बच्चे का शव अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया।वही घर में शव पहुंचते ही शादी की खुशी गम मे बदल गई। वहीं परिजन जेसीबी के द्वारा तालाब को ज्यादा गहरा गड्ढा होने से बच्चे की मौत मान रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोष भी है।