बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस्तीफे की पेशकश की है। इस पर आरजेडी के विधायकों ने कहा कि तेजस्वी के त्यागपत्र देने पर वे सामूहिक तौर पर इस्तीफा दे देंगे।
राहुल गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले पर अडिग रहने के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस्तीफे की पेशकश की है। इस पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों ने फैसला किया है कि अगर तेजस्वी इस्तीफा देते है तो हम तमाम लोग विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे। विधायकों ने इस बाबत एक अहम बैठक की है। इसमें यह निर्णय लिया गया है।