1. आज से सभी रिपोर्टर गंभीर रूप से तैयार हो जाए ।
2. सभी अपना-अपना अकॉउंट नंबर भेज दे ।
3. प्रत्येक खबर पर राशि दी जाएगी ।
4. दी जाने वाली राशि का आधार खबर का कंटेन्ट और व्यूज होगा ।
5. सभी को खबर भेजना जरूरी है ।
6.जो ब्लॉक से रिपोर्टर नही है अगर आपके कोई जानपहचान का रिपोर्टर है तो उसे जल्द से जल्द जोड़ दे।
7. आप पूर्ण रूप से स्वतंत्र है खबर भेजने के लिए । जितना अधिक खबर आएगा उतना अधिक राशि कमा सकते है आप ।
8 ध्यान रहे आज से खबर भेजना चालू कर दे ।
9. किसी भी तरह की घटनात्मक खबर नही छूटनी चाहिए ।
10. किसी रिपोर्टर की खबरें शून्य नही होनी चाहिए ।
11. सभी अपने अपने क्षेत्र से संबंधित खबर ही भेजेंगे । दूसरे के क्षेत्र का खबर मान्य नही होगा ।
12. खबर को ध्यान से पढ़ कर भेजे ताकि अशुद्धि न हो ।
13. खबर भेजने की कोई समय सीमा नही है , आप जब चाहें भेज सकते हैं ।
- Home
- Term & Condition