Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
एजुकेशन खगरिया बिहार

तृतीय वार्षिकोत्सव मनाया गया

कोशी साइंस क्लासेस के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय टाउन हॉल खगड़िया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन ए एस पी अभियान राजकुमार राय, जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह,प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर प्रभात , बचपन प्ले स्कूल के प्रद्युमन कु0 सिंह,केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार,शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह , राजीव कुमार चौहान आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

ज्ञात हो कि कोशी साइंस क्लासेस के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष जिले सुदूर गांव गांव जाकर लगभग तीन हजार छात्र छात्राओं का तीन चरणों में परीक्षा आयोजित कर दो सौ पच्चीस छात्र छात्राओं का चयन किया गया । इस प्रतिभा खोज परीक्षा को सफल बनाने में जिले के दर्जनो शिक्षकों का महत्वपुर्ण योगदान रहा। चयनित दो सौ पच्चीस प्रतिभागियों के बीच तीन लैप टॉप , लगभग पचास हजार रु0 नगद सहित कोशी साइंस क्लासेस में पढाई करने पर कुल लगभग बीस लाख रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। अपने सम्बोधन में ए एस पी अभियान राजकुमार राज ने कहा कि जिस प्रकार से खगड़िया जैसे पिछड़े जिले में बड़े बड़े संसथानो में काम कर चुके योग्य शिक्षकों के द्वारा बहुत ही कम शूल्क में बारहवीं बोर्ड के साथ – साथ आई आई टी एवं मेडिकल की तैयारी कराई जाती है।

यह अपने आप में एक मिसाल है। उन्हौने कहा कि यहाँ रहते हुए महसूस किया कि कोशी साइंस क्लासेस ही खगड़िया का न0 वन शिक्षक संस्थान है। सभी वक्ताओं ने कोशी साइंस क्लासेस के गरीब और मेधावी बच्चों को आगे बढाने के प्रयास की खूब प्रशंसा किए। उन्हौने कहा कि अब खगड़िया के बच्चों को कोटा पटना जाने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के मोटीवेशनल स्पीकर शशिश तिवारी ने बच्चों का खूब उत्साह वर्धन किए ।

मौके पर डॉ0 प्रेम ,महेश कुमार ,लूसेंट स्कूल के ज्योतिष कुमार , रामशरन सहनी , शिक्षक संघ के अशोक यादव , दयानंद राजक , निलेश चौधरी , आलोक रन्जन , आदित्य कुशवाहा , डॉ0 रोहित शर्मा , सुबोध कुमार, बिपुल कुमार , दिलीप चौधरी , डॉ0 उमेश यादव , डॉ0 अभिजीत , हरिशंकर राय , गुन्जन सिंह ,मुन्ना प्रताप , रीणू कुमारी , सुजीत कुमार , प्रकाश कुमार, काजोल , उपासना , चुन्नी , प्रीती सहित दर्जनो शिक्षक एवं सैकडों छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

गांधी जी और शास्त्री जी के जयंती के दिन किसानों पर जुल्म दुर्भाग्यपूर्ण : गौतम

anand

महागठबंधन की प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर लिया घटना की जानकारी

Binay Kumar

एक्सिस बैंक में लगी आँग

Binay Kumar

Leave a Comment

Shares