समस्तीपुर जिले के आजाद नगर मोहल्ला में गुरुवार शाम आई आंधी में एक तीन मंजिला मकान का हिस्सा परोस के करकट नुमा मकान पर जा गिरा। जिससे मकान के अंदर सो रहे एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी हो गए। तीनों को गंभीर स्थिति में पड़ोसियों ने आंधी खत्म होने के बाद शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है।
घायलों में उमेश चौरसिया उनकी बेटी स्वीटी एवं उनका दामाद रजनीश कुमार बताया गया है। लोगों ने बताया कि आंधी खत्म होने के बाद घर के अंदर से आ रही चीख-पुकार पर स्थानीय मुखिया खुशबू कुमारी के साथ गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घर का मलबा हटाकर तीनों को बाहर निकाला। घायलों का उपचार करने वाले डॉक्टर आरआर झा ने बताया कि तीनों की स्थिति काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी है। बाद में तीनों को गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर किया गया।