Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • दो साईबर अपराधी एवं उचक्के चढ़े पुलिस के हत्थे
गोपालगंज बिहार

दो साईबर अपराधी एवं उचक्के चढ़े पुलिस के हत्थे

कटेया थाना की पुलिस को मिली सफलता पंचदेवरी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा के एटीएम के पास ग्रहको से लूटपाट करने के नियत से दो युवको को एक मोटरसाइकिल एवं आठ एटीएम के साथ गिरफ्तार किया गया। घटना के संबध मे बतया जा रहा है थाने के पुलिस साहयक अवर मतवार राम गस्ती के दौरान पंचदेवरी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा एटीएम के पास पहुचे तो पुलिस के गाड़ी को देख दो युवक गाड़ी छोड़ के भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से दौड़ाकर पकड़ा गया। दोनों यूवको का नाम पता पूछने पर भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहा मिश्र निवासी रबिन्द्र राम पिता परमहंश राम एव कृष्णा राम पिता इंद्रदेव राम बताया। जब दोनों युवको की तलासी ली गइ तो रविंद्र राम के पास से 5 ए टी एम कार्ड बरामद हुआ जिसमे (1) पंजाब नेशनल बैंक का (2) स्पस्ट रूप से पुस्टि नही (3) सिंडिकेट बैंक और दो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का है वही कृष्ण राम के पास से तीन ए टी एम कार्ड जो की सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का था।और एक बाईक हीरो सीडी डीलक्स रंग व्हाइट ब्लू नम्बर बी आर 28 जे 0864 एवं एक सेमसंग का मोबाईल जिसका नम्बर 9155687028 है। जब बरामद एटीएम कार्ड के बारे मे उनसे पूछा गया तो वे लोग बताये सभी कार्ड चोरी के है साथ ही चोरी के नियत से खड़े थे। ग्रहको से रूपये छीन कर भागने और अन्य चोरी में सामिल होने की बात कही। वही पुलिस पकड़े गए दोनों युवको से पूछताछ के दौरान इन दोनों ने स्वीकार किया कि पंचदेवरी तथा सिधवनिया बाजार से एटीएम कार्ड छीन कर उसी से भोरे स्थित एटीएम से रुपया निकाला था।

 

कटेया थाना क्षेत्र के सोहनरिया बाजार स्थित पशु आहार व्यवसायी मुसेहरी निवासी गणेश मिश्र की बाइक की डिक्की से रुपया उड़ाने, भारतीय स्टेट बैंक की कटेया शाखा से फरवरी महीने में महिला को कागज का बंडल थमा कर उसका रुपया उड़ाने, एक माह पूर्व उच्चकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर चौक के पास झपट्टा मारकर एक महिला से डेढ़ लाख रुपया छीनने की बात इन्होंने स्वीकारी है। इन्होंने बताया कि पंचदेवरी स्थित एटीएम से रुपया निकलने वाले का ये इंतजार कर रहे थे, ताकि रुपया छीन फरार हो जाएं इसी बीच ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वैसे स्थानीय पुलिस में इन दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर आज मंडल कारा भेज दिया।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

BNMU मधेपुरा आईसीपीआर के अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया

Mukesh

पेट्रोल पंम्प मालिक के हत्या मामले मे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए माले ने दिया दिवसीय धरना

Binay Kumar

युवा, बुजुर्ग,किसान और महिलाओं को अपमानित व विश्‍वासघात करने वाला है बजट : मनोहर यादव

anand

Leave a Comment

Shares