सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी मंगलवार को जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर पंचायत के केंतारीबॉक गांव पहुंचकर एक व्यक्ति की बज्रपात से हुई मौत पर उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए धैर्य रखने की सांत्वना दी। विधायक के पहुंचते ही परिजनों ने उनके समीप फफक-फफक कर रो पड़े। उन्होंने कहा कि पुत्र खोने का दु:ख मैं बांट तो नहीं सकता परंतु इसकी एहसास जरुर कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिजनों के साथ है। इसके साथ ही उन्होंने परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक परिजनों को सौंपा। बताते चलें कि पिछले 05 दिन पूर्व केंतारीबॉक गांव निवासी दयानंद यादव का पुत्र सौरभ कुमार की मौत बज्रपात से उस समय हो गई थी।
जब वह अपने कई अन्य साथी युवकों के साथ गांव के बगल मे क्रिकेट खेल रहा था। तभी अचानक जोरदार मुसलाधार बारिष एवं जोरदार गरज के साथ ठनका गिरा, जिसकी चपेट मे आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने घायल पुत्र सौरभ कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई ले गये थे, जहां पर चिकित्सकों नेे इलाज करने से पूर्व ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस अवसर पर विधायक के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अवतुलय कुमार आर्य, पुर्व मुखिया कृष्णनंदन यादव, समाज सेवी गंगाधर यादव तथा नंदकिशोर रविदास यादि लोग शामिल थे।