Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
बिहार समस्तीपुर

विवाहिता हुईं आँग के हवाले

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के झखड़ा गांव में विवाहिता को मिट्टी तेल छिड़क कर जलाने की मामला प्रकाश में आया है। लालबाबू ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्रि की शादी 6 वर्ष पहले मुकेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राजा रमन सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया गया था। उपहार स्वरूप तीन लाख नगद एक सोना का चैन व एक अंगूठी दिया गया था। जिसका एक बेटा मोनू कुमार 5 वर्ष भी है। मृतिका के मां ने बताया कि हमारी बेटी रूपा कुमारी को बार बार धमकी दे रहे थे की एक चार चक्का गाड़ी व एक लाख नगद देने को लेकर बार-बार प्रताड़ित करता था। नही देने पर मिट्टी तेल छिड़क कर जला देने की बात करता था।

जो मेरी बेटी मोबाइल के माध्यम से हमें जानकारी देती थी। जितना बात हम फोन करते वो वही बोलती थी । मृतिका के भाई ने बताया कि हमारी बहन को मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगाकर कमरे में बंद कर दिया। जब हमारे बहनोई राजा रमन सिंह को पता चला तो दरबाजे तोड़कर बचाने गए तो वह भी उसी आग में झुलस गए जो मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में भर्ती है। दहेज के लिए हमारी बहन को बार-बार प्रताड़ित करता था। कई बार तो हमारी बहन का हाथ भी जला दिया था।

Share and Enjoy !

Shares

Related posts

सुशासन के सरकार में अब प्रतिनिधि खतरे से खाली नहीं

Mukesh

अपहरण करने की कोशिश असफल होने से व्यवसाई को गोली मारकर हत्या

Binay Kumar

राजद नेताओ ने मधेपुरा के विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क मांगा शरद यादव के लिये वोट

Mukesh

Leave a Comment

Shares